दुनिया के नक्शे में भारत के सामने कितने छोटे दिखते हैं तुर्की और अजरबैजान

15 May 2025

भारत के सामने दुनिया के नक्शे में तुर्की और अजरबैजान हमारे किसी राज्य जितने बड़े दिखते हैं. एरिया के मामले ये भारत के सामने कहीं नहीं टिकते.

Credit: Google map

दोनों ही देश क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत से काफी छोटे हैं. वर्ल्ड मैप में स्क्रोल डाउन करने पर अजरबैजान का तो नाम भी नहीं दिखता है.

Credit: Google map

अजरबैजान भारत के बिहार से भी छोटा है. अजरबैजान का क्षेत्रफल जहां 86600 स्क्वायर  किलोमीटर है. वहीं बिहार का 94, 163 वर्ग किलोमीटर है.

Credit: Google map

वहीं क्षेत्रफल के हिसाब से तुर्की भारत से सात गुणा छोटा है. तुर्की का एरिया सिर्फ 7 सात लाख 83 हजार 562 वर्ग किलोमीटर है.

Credit: Google map

वहीं भारत का क्षेत्रफल 32 लाख 87 हजार 263 वर्ग किलोमीटर है. तुर्की की तुलना में भारत उससे 4 गुणा से भी ज्यादा बड़ा है.

Credit: Google map

हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के दौरान इन दोनों ही देशों ने पाकिस्तान को खुलकर सपोर्ट किया था.

Credit: Google map

जबकि, दुनिया के नक्शे में तुर्किए और अजरबाइजान दोनों ही भारत के सामने कहीं नहीं टिकते हैं.  

Credit: Google map