15 May 2025
भारत के सामने दुनिया के नक्शे में तुर्की और अजरबैजान हमारे किसी राज्य जितने बड़े दिखते हैं. एरिया के मामले ये भारत के सामने कहीं नहीं टिकते.
Credit: Google map
दोनों ही देश क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत से काफी छोटे हैं. वर्ल्ड मैप में स्क्रोल डाउन करने पर अजरबैजान का तो नाम भी नहीं दिखता है.
Credit: Google map
अजरबैजान भारत के बिहार से भी छोटा है. अजरबैजान का क्षेत्रफल जहां 86600 स्क्वायर किलोमीटर है. वहीं बिहार का 94, 163 वर्ग किलोमीटर है.
Credit: Google map
वहीं क्षेत्रफल के हिसाब से तुर्की भारत से सात गुणा छोटा है. तुर्की का एरिया सिर्फ 7 सात लाख 83 हजार 562 वर्ग किलोमीटर है.
Credit: Google map
वहीं भारत का क्षेत्रफल 32 लाख 87 हजार 263 वर्ग किलोमीटर है. तुर्की की तुलना में भारत उससे 4 गुणा से भी ज्यादा बड़ा है.
Credit: Google map
हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के दौरान इन दोनों ही देशों ने पाकिस्तान को खुलकर सपोर्ट किया था.
Credit: Google map
जबकि, दुनिया के नक्शे में तुर्किए और अजरबाइजान दोनों ही भारत के सामने कहीं नहीं टिकते हैं.
Credit: Google map