अब चर्चा में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन शायना, रह चुकी हैं Ms Earth-Ms Gujarat

10 May 2025

पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव पर भारत के विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने कल रात हुए घटनाक्रमों के बारे में शनिवार सुबह जॉइंट प्रेस ब्रीफिंग करके जानकारी दी.

इस दौरान भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं.

विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायु सेना (IAF) में स्पेशलिस्ट हेलिकॉप्टर पायलट हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से वह चर्चा में आ गई हैं.

इसी बीच कर्नल सोफिशा कुरैशी की जुड़वा बहन, शायना की चर्चा भी सोशल मीडिया पर हो रही है.

सोफिया कुरैशी की बहन शायना कुरैशी 'ऑलराउंडर' हैं. ह एक मॉडल, फैशन डिजाइनर, अर्थशास्त्री और पर्यावरणविद् हैं.

शायना कुरैशी ने गुजरात में 10,000 लाख के पड़े लगाने का कैम्पेन चलाया था.

शायना कुरैशी मिस गुजरात, मिस इंडिया अर्थ 2017, मिस यूनाइटेड नेशंस 2018 रह चुकी हैं.

सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शायना के 28 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.