यहां मंदिर में पुजारी की जगह बिल्ली देने लगी आशीर्वाद, वीडियो हुआ वायरल

05 Mar 2025

Credit: Instagram

अक्सर लोग किसी खास पर्व या किसी खास दिन मंदिर में पूजा करने जरूर जाते होंगे. वहां पूजा के बाद लोग मंदिर के पुजारी से आशीर्वाद लेते हैं.

Credit: Credit name

लेकिन, क्या आपने कभी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है, जहां लोग पुजारी की जगह बिल्ली से आशीर्वाद लेते हैं.

Credit: Credit name

चीन के सूजों में एक मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां प्यारी सी बिल्ली मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Credit: Credit name

वीडियो में आप देखेंगे कि बिल्ली ने सोने का चेन भी पहन रखा है और अनोखे अंदाज में लोगों को आशीर्वाद दे रही है. 

Credit: Credit name

दरअसल, यहां बैठी बिल्ली पूजा करने आए लोगों को हाई-फाइव देते दिख रही है और उनके साथ फोटो खिंचवा रही है.

Credit: Credit name

बिल्ली के  हाई-फाइव  को लोग आशीर्वाद मान रहे हैं और बिल्ली से आशीर्वाद लेने के लिए लोगों की लाइन लगी है.

Credit: Credit name

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर China Focus नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया, जिसमें कैप्शन में लिखा है-"सूज़ौ के वेस्ट गार्डन मंदिर में यह प्यारी बिल्ली सोने की चेन पहनकर लोगों को हाई-फाइव दे रही है और फोटो के लिए पोज भी कर रही है.

Credit: Credit name

इंटरनेट पर इस बिल्ली के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. 

Credit: Credit name

एक यूजर ने लिखा-"उम्मीद करता हूं कि इसे रोज ताज़ी मछली खाने को मिले." 

Credit: Credit name

एक अन्य यूजर ने लिखा-हर बिल्ली की पूजा की जानी चाहिए. वहीं, एक यूजर ने लिखा-आशीर्वाद नहीं, ये स्नैक्स मांगने का नया तरीका है.

Credit: Credit name