कौन हैं IAS रिया डाबी जिन्होंने IPS से रचाई शादी? PHOTOS
राजस्थान के जैसलमेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी (Tina Dabi) की IAS बहन रिया डाबी ने शादी कर ली है.
IAS रिया डाबी (Ria Dabi) ने IPS ऑफिसर मनीष कुमार से कोर्ट मैरिज की है. जल्द ही दोनों की शादी का रिसेप्शन आयोजित होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जोड़े ने इसी साल अप्रैल में गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज की थी.
IAS रिया और उनके पति IPS मनीष दोनों ही 2021 बैच के ऑफिसर हैं. उनकी मुलाकात मसूरी अकादमी में हुई थी.
2021 UPSC एग्जाम में रिया ने ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की थी. तब वो महज 23 साल की थीं.
उनकी बड़ी बहन टीना डाबी ने UPSC (2016) में देशभर में नंबर एक रैंक हासिल की थी. दोनों IAS बहनों को राजस्थान कैडर मिला है.
टीना जहां जैसलमेर जिले की कलेक्टर हैं. वहीं, रिया अलवर में ACM के रूप में तैनात हैं.
रिया ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से 2019 में पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन किया है. रिया के माता-पिता दोनो ब्यूरोक्रेट्स हैं.
रिया के अनुसार, उन्होंने UPSC की तैयारी के लिए अपनी बड़ी बहन टीना डाबी से मार्गदर्शन लिया. टीना की तरह रिया ने भी पहले अटैम्प्ट में ही UPSC एग्जाम क्लियर कर लिया था.
रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 5 लाख से ज्यादा फॉलो करते हैं. ट्विटर और फेसबुक पर भी अच्छी-खासी फैनफॉलोइंग है.
पिछले साल IAS टीना डाबी डॉ. प्रदीप गवांडे संग शादी कर सुर्खियों में आई थीं. प्रदीप भी IAS अधिकारी हैं.
टीना ने यह शादी पहले पति अतहर आमिर से तलाक लेने के बाद रचाई थी. IAS अतहर अभी कश्मीर में पोस्टेड हैं.