IAS ने अस्पताल पर मारा छापा, डॉक्टर का रिकॉर्ड देख...
By Aajtak.in
Credit: Deepak Rawat
IAS ने मारा छापा
IAS दीपक रावत ने अचानक किया नैनीताल में स्थित ESI अस्पताल का दौरा.
अस्पताल में डॉक्टर की गैरमौजूदगी पर भड़के IAS दीपक रावत.
डॉक्टर की गैरमौजूदगी में फार्मासिस्ट ही दे रहा था लोगों को दवाई, बातचीत के दौरान खुली पोल.
IAS दीपक रावत ने अस्पताल में अटेंडेंस रजिस्टर को चेक किया. कई कर्मचारी थे लंबे समय से गायब.
अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा कि डॉक्टर के पास डबल चार्ज है, इसलिए नहीं आ रहे अस्पताल.
IAS दीपक रावत अस्पताल के कर्मचारियों के ना आने पर हुए नाराज, कहा- अब यहां रोज आऊंगा.
IAS दीपक रावत हाल ही में छोटा कैलाश जाते भी दिखे थे. इस दौरान उन्होंने अन्य यात्रियों से भी काफी बातचीत की.
कुमाऊं कमिश्नर IAS अधिकारी दीपक रावत चर्चा में रहते हैं. एक वीडियो में वह लोगों के बीच जमीन पर बैठे दिख रहे हैं.
2007 बैच के IAS दीपक रावत जमीन पर बैठकर दो सिंगर्स का गाना सुनते हैं.
IAS दीपक रावत ने दोनों सिंगर्स की खूब तारीफ की. कहा कि उन्हें भी गिटार सिखाएं.
ये भी देखें
जंग हुई तो पहनूंगी ये ड्रेसेस! पाकिस्तान इंफ्लुएंसर की Reel वायरल, करनी पड़ी डिलीट
गुरुग्राम में चलती बाइक पर स्टंट कर रहा था युवक, बैलेंस बिगड़ा और फिर...
क्यों फ्लाइट टेक-ऑफ और लैंडिंग के वक्त लाइट्स धीमी कर दी जाती हैं?
क्यों खास है ये व्हिस्की, जिसके एक शॉट की प्राइस है 2.5 लाख रुपये!