'मैं यहां टॉयलेट पेपर थी...,' महिला ने अनोखे अंदाज में दिया इस्तीफा, हुआ वायरल

15 Apr 2025

Image Credit-@Angela Yeoh

सोशल मीडिया पर एक रेजिग्नेशन लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. जो भी इसे देख रहा है, वो यही कह रहा  है कि आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी थी कि इस्तीफा टॉयलेट पेपर पर लिखा गया?

Image Credit-@Angela Yeoh

सिंगापुर की एक कंपनी की डायरेक्टर एंजेला योह ने लिंक्डइन पर इस वाकये को शेयर करते हुए उस कर्मचारी की दिल तोड़ने वाली बात बताई.

Image Credit-@Angela Yeoh

उन्होंने लिखा इस वायरल इस्तीफे को देखकर मैं खुद को टॉयलेट पेपर की तरह महसूस कर रही थी, जरूरत पड़ी तो इस्तेमाल कर लिया और फिर बिना सोचे फेंक दिया.

Image Credit-@Angela Yeoh

पोस्ट के साथ एंजेला ने एक फोटो भी शेयर की, टॉयलेट पेपर लिखा था कि मैंने इस्तीफा देने के लिए इस तरह के कागज को इसलिए चुना है, क्योंकि इसी तरह इस कंपनी ने मेरे साथ व्यवहार किया है. मैं इस्तीफा दे रही हूं.

Image Credit-@Angela Yeoh

एंजेला ने लिखा कि अपने कर्मचारियों को ऐसा महसूस कराओ कि वे वाकई में मायने रखते हैं, ताकि जब वे कंपनी छोड़ें भी, तो कड़वाहट नहीं, शुक्रिया लेकर जाएं.

Image Credit-Pexel

उन्होंने आगे कहा कि किसी को सराहना सिर्फ उसे रोकने का तरीका नहीं, बल्कि उसकी इंसानियत को पहचानने का तरीका है.

Image Credit-Pexel

एक यूजर ने बीच की सच्चाई पर रोशनी डालते हुए लिखा कि अक्सर लोग कंपनी से नहीं, मिडल मैनेजर से परेशान होकर इस्तीफा देते हैं और यह बहुत बार सच होता है.

Image Credit-Pexel