Lulu Mall की ओपनिंग में जो लोगों ने खाने के साथ किया, नहीं होना था 

Credit- X (Social Media)

आधे खाए केक से लेकर कोल्ड ड्रिंक की बोलत तक, लुलु मॉल की ओपनिंग के वीडियो में कुछ यही नजारा दिखा. जिसे देख सोशल मीडिया पर लोग खूब गुस्सा हो रहे हैं.

खाने की ऐसी बर्बादी आपने शायद ही कभी देखी होगी. ये मॉल हैदराबाद में खोला गया है. इसके वीडियो को देख लोग हैरानी भी जता रहे हैं.

उन्हें यकीन नहीं हो पा रहा कि पढ़े लिखे होने के बावजूद लोग मॉल में आकर इस तरह खाने की बर्बादी आखिर क्यों कर रहे हैं.

मॉल में बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे. कुछ लोग तो ये भी बोले कि ये खाना फ्री में बांटा गया था या फिर लोगों ने चोरी किया है.

इस मॉल की ओपनिंग 27 सितंबर को की गई थी. जिसके कारण शहर में भारी ट्रैफिक जाम लगा. वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है.

इसमें आप देख सकते हैं कि लोगों ने मॉल में काफी गंदगी फैला दी है. उन्होंने केक से लेकर चिप्स तक आधे खाए और आधे फेंक दिए.

जगह जगह कचरा पड़ा दिख रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि शहर के अलग अलग इलाकों से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे.

जिसकी वजह से कुकटपल्ली, बालानगर और वाई जंक्शन जैसे क्षेत्रों में ट्रैफिक बढ़ गया. खासतौर पर वीकेंड के दौरान काफी दिक्कत हुई. 

वायरल वीडियो में देखा गया कि मॉल में बड़ी संख्या में लोग आए. जिसके कारण भगदड़ मचने की भी आशंका बढ़ गई थी. लोगों को चेकआउट काउंटर पर लाइन लगानी पड़ी.