By: Aajtak.in

स्कर्ट और हाई हील्स पहनकर घूमता है पति, पत्नी ने कही ये बात

63 साल का एक शख्स पुरुषों के कपड़े पहन-पहनकर ऊब गया था. फिर उसने महिलाओं की ड्रेस पहनना शुरू कर दिया. 

वह स्कर्ट और हील्स पहनकर नौकरी पर जाता है. उसका कहना है कि कपड़ों का कोई जेंडर नहीं होता है. 

मूल रूप से अमेरिका के मार्क ब्रायन अपने इस अनोखे स्टाइल पर गर्व करते हैं. फिलहाल, वो जर्मनी में रह रहे हैं. 

खुद को हेट्रोसेक्सुअल (विषमलैंगिक व्यक्ति) बताने वाले ब्रायन की पत्नी उनका समर्थन करती हैं. कपल के तीन बच्चे हैं. 

ब्रायन कहते हैं कि 20 साल से सूट-बूट और टाई पहनकर ऊब गया था. खुद को एक अलग तरीके से अभिव्यक्त करना चाहता था. 2015 से स्कर्ट और हील्स पहनना शुरू किया. 

रोबोटिक्स इंजीनियर ब्रायन ने कहा कि मुझे पुरुषों और महिलाओं दोनों के कपड़े पहनने की आजादी से प्यार है. ब्रायन पत्नी के साथ भी कपड़ों की खरीदारी करते हैं. 

ब्रायन की पत्नी कहती हैं कि मेरे पति किसी भी चीज़ में अद्भुत दिखेंगे. वह मेरी तुलना में और अधिक हाई हील्स के जूते और सैंडल पहनते हैं. 

इंस्टाग्राम पर ब्रायन के 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. यहां वो अपनी तरह-तरह की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. अधिकांश में ब्रायन स्कर्ट और हील्स में नजर आते हैं. 


ब्रायन पेशे से मॉडल हैं. अपने इंस्टाग्राम के बायो में उन्होंने लिखा है- रोजाना हील्स और स्कर्ट पहनना पसंद करने वाला शख्स. 

(Credit: Mark Bryan)