पति ने कई साल तक किया टॉर्चर, अब महिला ने सुनाई सक्सेस स्टोरी
By Aajtak.in
क्रेडिट: गेटी/ प्रतीकात्मक फोटो (सभी फोटो)
महिला की दर्द भरी कहानी...
पति ने पत्नी का रेप किया. और पति के दोस्तों ने भी शोषण किया.
8-9 साल तक महिला अपने घर में ही शोषण झेलती रही.
बेंगलुरू की महिला ने अब दुनिया के सामने शेयर की आपबीती
बचपन में भी महिला को शोषण का सामना करना पड़ा था.
अब महिला लाइफ कोच, एनर्जी हीलर, स्प्रिचुअल लीडर है.
सौतेले पिता ने बुरा व्यवहार किया था. शादी के बाद पति, फिर एक मित्र ने शोषण किया.
महिला ने 2015 में तलाक लेने का फैसला किया. लेकिन, किसी का सपोर्ट नहीं मिला.
महिला की नई नौकरी के दौरान एक शख्स से मुलाकात हुई. इस शख्स ने उनका रेप किया.
महिला के बच्चे ने उन्हें रोते हुए देखा. फिर उन्होंने तय किया कि जिंदगी रो-रोकर नहीं जिएंगी.
फिर वह हीलिंग फील्ड में चली गईं. वह लाइफ कोच हैं. निजता के लिए पहचान छिपाई गई है.
ये भी देखें
लंदन नहीं, मुंबई है ज्यादा सुरक्षित शहर... कंटेंट क्रिएटर का वीडियो वायरल
सिर्फ तेज दिमाग वाले तस्वीर में खोज पाएंगे 10 गलतियां, 10 सेकंड का चैलेंज
तस्वीर के बीच छिपा है अंगूर, 10 सेकंड में खोजने का चैलेंज
White-collar job और Blue-collar jobs क्या होती हैं?