करोड़ों की लग्जरी कार के सामने गरीब की सेल्फी वायरल, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

23  Mar 2025

Credit: Twitter

आनंद महिंद्रा हमेशा अपनी जिंदादिली के लिए जाने जाते हैं, वे आए दिन कई तरह के वीडियो एक्स पर शेयर कर लोगों को मोटिवेट करते रहते हैं.

इस बार भी आनंद महिंद्रा ने एक शानदार वीडियो शेयर किया है. जिस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

आनंद महिंद्रा के शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गरीब आदमी लग्जरी Porsche कार के सामने सेल्फी ले रहा है. 

आनंद महिंद्रा ने एक 7 साल पुरानी वीडियो शेयर की है, इस पहली बार 9 अगस्त 2024 को शेयर किया गया था. 

इस वीडियो को अब तक 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है और 1 करोड़ 90 लाख से ज्यादा लोगों ने इसके लाइक किया है.

महिंद्रा ने इस वीडियो को दोबारा से पोस्ट करते हुए एक दिल जीत लेने वाला कैप्शन लिखा-मेरा मानना है कि यह वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना है. 

लेकिन, मैंने इसे हाल ही में देखा और इससे काफी इंप्रेस हुआ. सबसे पहले, कार मालिक को उसकी उदारता और सहानुभूति के लिए धन्यवाद.

इस वीडियो को अगस्त 2024 में Instagram पर @seenu.malik.365 नाम के यूजर ने शेयर किया था.

क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक गरीब और दिव्यांग व्यक्ति उसकी 3 करोड़ से महंगी पोर्शे के सामने खड़े होकर सेल्फी ले रहा है. अचानक से कार का मालिक आ जाता है, उसे आते ही गरीब व्यक्ति भागने लगता है. 

लेकिन, वे कार मालिक उस गरीब व्यक्ति को रोक कर पूछता है कि क्या मैं तुम्हारी कार के साथ फोटो ले लूं. ये सुनकर गरीब व्यक्ति खुश हो जाता है.

इसके बाद गरीब व्यक्ति को कार का मालिक अपनी कार में बैठाकर घुमाता है. इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है.

एक यूजर ने लिखा- मानवता आज भी जिंदा है. दूसरे यूजर ने कहा- उसका दिल इतना उदार हैं, शायद इसलिए उसके पास पोर्शे हैं.