इंसान जैसा दिखता है गांव! तस्वीर में दिखा ये खास नजारा

इंसान जैसा दिखता है गांव! तस्वीर में दिखा ये खास नजारा

By: Aajtak.in

इन दिनों एक अजीब से गांव की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. यहां अजीब है इस गांव का नक्शा.

PIC- Pioandreaperi instagram

 इटली के इस गांव Centuripe का नक्शा दरअसल किसी इंसान के शरीर जैसा दिखता है.

फोटोग्राफर Pio Andrea Peri ने गूगल पर इस गांव का नक्शा देखा तो थोड़ा हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने ड्रोन से खुद इसकी फोटो ली.

ड्रोन की रेंज कम होने के चलते गांव की तस्वीर को कई हिस्सों में लिया जा सका.

ड्रोन से आई फोटो शानदार थी. ये गांव बिल्कुल इंसान जैसा दिख रहा था और खूबसूरत लग रहा था.

कमाल की बात है कि ये गांव इटली में है जो खुद एक बूट की शेप में बना देश है.

Pio ने जब इंस्टाग्राम पर इन फोटोज को शेयर किया तो लोगों ने ढेरों कमेंट किए. 

Centuripe सी लेवल से 730 मीटर ऊपर पहाड़ पर बना गांव है जिसकी आबादी 5000 है.