बीयर गेहूं से, वाइन फलों से तो जिन और वोदका किससे बनते हैं?

09 Mar 2025

रेड वाइन लाल या काले अंगूर के पल्प से बनती है. इसका अंगूर के छिलके के साथ फर्मेंटेशन किया जाता है.

Credit: Pixabay

व्हाइट वाइन को फर्मेंटिंग जूस से तैयार बनाया जाता है. इसके लिए अंगूर का रस निकाला जाता है. इसमें छिलकों का कोई इस्‍तेमाल नहीं होता है.

Credit: Pixabay

व्हिस्की गेहूं और जौ जैसे अनाज से तैयार की जाती हैं. इसे बनाने के लिए जौ या गेहूं के अंकुरण से मिलने वाले माल्‍ट के फर्मंटेशन के बाद मिलने वाले घोल के डिस्टिलेशन से बनाई जाती है.

Credit: Pixabay

बीयर को जौ, चावल और मक्का से बनाई जाता है. तीनों के मिश्रण को गर्म पानी में भिगोया जाता है. मैश करने के दौरान इसमें से तरल निकाला जाता है.

Credit: Pixabay

वोदका की बात करें तो यह एक प्रकार की शराब है जो मुख्य रूप से पानी और एथेनॉल (अल्कोहल) से बनी होती है.

Credit: Pixabay

इसे विभिन्न प्रकार के फलों, अनाज, आलू, मक्का, चावल या गहरे शर्करा वाले पौधों से भी बनाया जा सकता है.

Credit: Pixabay

Vodka की प्रक्रिया मुख्य रूप से डिस्टिलेशन और फ़िल्ट्रेशन पर आधारित होती है.

Credit: Pixabay

पानी की तरह पारदर्शी दिखने वाली वोदका में 60 फीसदी तक अल्कोहल होता है. इसलिए इसका असर तेजी से होता है और काफी देर तक रहता है. रूस और ईस्‍ट यूरोप में इसका उत्पादन सबसे ज्‍यादा होता है.

Credit: Pixabay

वोदका को किसी भी स्‍टार्च या चीनी संयंत्र में बनाया जा सकता है. इसलिए वोदका बनाने के लिए आलू का इस्तेमाल भी होता है.

Credit: Pixabay

आजकल सबसे ज्‍यादा वोदका अनाज, चारा, मकई या गेहूं से बनाई जाती है. अनाज के मामले में गेहूं से बनी वोदका को सबसे बेहतर माना जाता है.

Credit: Pixabay

वहीं, जिन को अनाज, गेहूं, जौ या यहां तक ​​कि चावल, अंगूर, मक्का या चुकंदर से बना सकते हैं.अगर हम अनाज से जिन बनाना चाहते हैं, तो हमें सैकरीफिकेशन नामक प्रक्रिया से गुज़रना होता है.

Credit: Pixabay