Job Tips: अपने रिज्यूमे में जरूर लिखें ये 5 बातें, आसानी से मिलेगी जॉब

31 Mar 2025

कहीं भी जॉब के लिए जाने से पहले आपको एक रिज्यूमे तैयार करना होता है.

Credit: Credit name

रिज्यूमे में आपको अपनी स्किल्स और एक्सपीरियंस के बारे में लिखना होता है.

Credit: Credit name

रिज्यूमे में हमेशा अपनी सभी स्लिक्स को लिखें. अगर आपने कोई प्रोजेक्ट किया है तो उसे अपने रिज्यूमे में जरूर शामिल करें.

Credit: Credit name

रिज्यूमे में अपनी क्वालिफिकेशन के बारे में जरूर लिखें. आप अपनी स्कूल, कॉलेज यूनिवर्सिटी के बारे में सभी जानकारी सही-सही लिखें.

Credit: Credit name

अगर आपने अपने एकेडमिक से हटकर भी कई ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स किया है तो उसे जरूर मेंशन करें.

Credit: Credit name

अगर आपको एक से अधिक भाषाओं की जानकारी है तो उसे अपने रिज्यूमे में जरूर लिखें.

Credit: Credit name

रिज्यूमे ज्यादा लंबा न बनाएं, नहीं तो पढ़ने वाले तो बोरियत महसूस होगी और वे इसे पहले ही रिजेक्ट कर देगा.

Credit: Credit name