यहां एक दिन में 16 बार होता निकलता है सूरज

15 Mar 2025

क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में एक ऐसी जगह भी है, जहां आप एक दिन में 16 बार सूर्योदय-सूर्यास्त देख सकते हैं, जी हां ये सच है.

Credit: Credit name

स्पेस स्टेशन में रहने वाले अंतरिक्ष यात्री 28000 प्रति घंटे की रफ्तार से अंतरिक्ष में यात्रा करते हैं.

Credit: Credit name

अंतरिक्ष यात्री सिर्फ 90 मिनट में पृथ्वी की परिक्रमा कर लेते हैं. इसलिए उन्हें हर दिन 16 बार सूर्योदय और 16 बार सूर्यास्त दिखता है.

Credit: Credit name

स्पेस स्टेशन की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह सिर्फ 90 मिनट में धरती का एक चक्कर पूरा कर लेता है.

Credit: Credit name

इस हिसाब से स्पेस स्टेशन एक दिन में 16 बार पृथ्वी का चक्कर लगा लेता है.  इस वजह से स्पेस में रहने वाले अंतरिक्ष यात्री एक दिन में सूर्योदय और सूर्यास्त देखते हैं.

Credit: Credit name

यही कारण है कि 8 महीने से स्पेस स्टेशन में फंसी सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) रोजाना 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखती हैं.  

Credit: Credit name

सुनीता विलियम्स बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में सवार होकर गई थी. यह मिशन सिर्फ 8 दिन का था, लेकिन तकनीकी खराबियों के कारण 9 महीने तक अंतरिक्ष में रहना पड़ा.

Credit: Credit name

सुनीता विलियम्स ने नए साल के मौके पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि अंतरिक्ष में एक दिन में 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त दिखते हैं.

Credit: Credit name