अपनी पत्नी से तलाक लेने के लिए कितने रुपये दे चुके हैं जेफ बेजोस? कई अरब डॉलर में है हिसाब

27 June 2025

जेफ़ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ की इतालवी लैगून शहर के बेहद आलीशान अमन वेनिस होटल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

इस शानदार शादी में करीब 200-250 खास मेहमानों और दोस्तों के पहुंचने की उम्मीद है.

वैनिटी फेयर की रिपोर्ट के अनुसार, वेनिस 26 से 28 जून तक सदी की सबसे बड़ी शादी की मेजबानी करेगा.

आपको बता दें कि जेफ बेजोस की ये तीसरी शादी है. इससे पहले उनका तलाक  मैकेंजी बेजोस से हुआ था.

इस तलाक की प्रक्रिया में जेफ बेजोस को अपनी पत्नी को हिस्से में Amazon के शेयर की 4 फीसदी हिस्सेदारी दी थी. 

उन शेयर की वैल्यू उस वक्त 36.5 अरब डॉलर ( करीब 2.52 लाख करोड़ रुपये) थी.

आपको बता दें कि जुलाई 2019 में जेफ बेजोस का उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस के साथ तलाक हुआ था. यह दुनिया का सबसे महंगा तलाक था.  बेजोस और मैकेन्ज़ी 25 साल से एक साथ थे.