19 Apr 2025
Credit: Pexel
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा सिर्फ एक टूरिस्ट अट्रैक्शन या लग्जरी का नमूना नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा अजूबा है जो अपने रख-रखाव के लिए भी लोगों की दिलचस्पी जगाता है.
Credit- Burz Khalifa.com
इन्हीं में से एक दिलचस्प सवाल यह भी है कि आखिर 828 मीटर ऊंची इस गगनचुंबी इमारत में हर दिन कितनी बिजली और पानी की खपत होती है? और साथ ही, क्या कोई इलेक्ट्रिक बिल सेविंग प्लान भी है? आइए, इसी का जवाब तलाशते हैं.
Credit- Burz Khalifa.com
बुर्ज खलीफा को बिजली सप्लाई करती है दुबई की सरकारी संस्था DEWA (Dubai Electricity and Water Authority). इमारत में हजारों किलोमीटर लंबी केबलिंग की गई है, और अलग-अलग फ्लोर तक बिजली पहुंचाने के लिए एक सटीक नेटवर्क बनाया गया है.
Credit- Pexel
स्मार्ट बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) के जरिये बुर्ज खलीफा में हर फ्लोर की लाइटिंग, एयर कंडीशनिंग, वॉटर हीटिंग और इलेक्ट्रिकल लोड को मॉनिटर करता है. जैसे ही खपत बढ़ती है, सिस्टम खुद उसे बैलेंस करता है..
Credit- Burz Khalifa.com
एक रिपोर्ट कहती है बुर्ज खलीफा में पीक टाइम पर 50 मिलियन वोल्ट-एंपियर (VA) तक की बिजली खर्च होती है. 50 VA) को आसान भाषा में समझें तो, यह करीब 5 लाख 100 वॉट के बल्बों को एक साथ एक दिन में जलाने जितना बिजली की खपत होती है.
Credit- Burz Khalifa.com
इस इमारत की छत पर लगे सोलर पैनल्स हर दिन लगभग 1.4 लाख लीटर पानी गर्म करते हैं. इससे हर रोज करीब 3,200 किलोवाट बिजली की बचत होती है, जो कई अपार्टमेंट्स को दिनभर चलाने लायक है.
Credit-Pexel
बुर्ज खलीफा में हर दिन 50 मिलियन वोल्ट-एंपियर बिजली की खपत होती है, आज के दिन में ये लगभग 50 लाख का बिजली बिल बनता है. इसके अलावा, हर दिन 9.46 लाख लीटर पानी खर्च होता है.
Credit-Pexel
बुर्ज खलीफा में हर दिन 50 मिलियन वोल्ट-एंपियर बिजली की खपत होती है, आज के दिन में ये लगभग 50 लाख का बिजली बिल बनता है. इसके अलावा, हर दिन 9.46 लाख लीटर पानी खर्च होता है.
Credit-Pexel