कैसे बनते हैं लड़के से लड़की...  अनाया बांगर ने बताया क्या होता है प्रोसेस?

18 Apr 2025

दिग्गज क्रिकेटर रहे संजय बांगड़ की बेटे, लड़की बनने के बाद काफी चर्चा में रहे. आर्यन अब अनाया बांगड़ बन गए हैं.

Credit: Insta/AnayaBangar

फिलहाल, अनाया लल्लनटॉप को दिए अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में है, जिसमें उन्होंने जेंडर चेंज की जर्नी के बारे में विस्तार से बताया है.

Credit: Insta/AnayaBangar

ऐसे में जानते हैं कि लड़के से लड़की बनने का आखिर क्या प्रोसेस होता है, जो खुद अनाया ने बताया है.

Credit: Insta/AnayaBangar

अनाया ने बताया कि जेंडर चेंज करने का प्रोसेस शुरू करने से पहले काउंसलिंग होती है.

Credit: Insta/AnayaBangar

इस काउंसलिंग में ये पता किया जाता है कि कहीं आपको बाहर की कोई चीज तो जेंडर चेंज करने के लिए इंफ्लुएंस तो नहीं कर रही है.

Credit: Insta/AnayaBangar

साथ ही ये पता किया जाता है कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं और क्या आपको सही में ऐसा करने की जरुरत है या नहीं. कहीं ऐसा तो नहीं है कि इसके बाद पछतावा होगा.

Credit: Insta/AnayaBangar

इसके लिए डॉक्टर होते हैं, जो पहले काउंसलिंग करते हैं. इसके बाद वो सर्टिफिकेट देते हैं और हार्मोन थैरेपी के लिए ऐसा करवाना जरूरी होता है.

Credit: Insta/AnayaBangar

फिर हार्मोन थैरेपी और कुछ सर्जरी के जरिए जेंडर परिवर्तन किया जाता है.

Credit: Insta/AnayaBangar

इसमें आपके बॉडी से टेस्टोस्टेरोन के स्तर को कम किया जाता है, जो पुरुष के हार्मोन होते हैं. इसके बाद महिला बनाने के लिए एस्ट्रोजन हार्मोन की संख्या बढ़ाई जाती है.

Credit: Insta/AnayaBangar

हार्मोन थैरेपी के बाद बॉडी उस हिसाब से रिएक्ट करती है, जैसे ब्रेस्ट डवलप होते हैं, दाढ़ी कम हो जाती है.

Credit: Insta/AnayaBangar

ऐसा नहीं है कि इसके बाद सब ठीक हो जाता है. इसके बाद काउंसलिंग और थैरेपी का सिलसिला जारी रहता है.

Credit: Insta/AnayaBangar