By: Aajtak.in

प्राइवेट रेलवे लाइन पर चलाएं पर्सनल ट्रेन! यहां खरीद सकते हैं

अगर कोई खुद की ट्रेन, रेलवे लाइन और रेलवे स्टेशन खरीदना चाहता है तो उसका ये सपना पूरा हो सकता है. 

करीब 5 करोड़ रुपये खर्च कर वो इस सपने को हकीकत में बदल सकता है.

स्कॉटलैंड के न्यूकैसलटन में सॉट्री रेलवे स्टेशन को प्राइवेट प्रॉपर्टी के तौर पर डेवलप किया गया है. 

1867 में बने इस रेलवे स्टेशन को पहली बार 1990 में आवासीय उपयोग में लाया गया था. इसका अपना लोकोमोटिव और पर्सनल रेलवे ट्रैक भी है. 

इसके अलावा प्रॉपर्टी में बेडरूम, बाथरूम, किचन, लॉन, आदि की भी सुविधा है. हरे-भरे इस एरिया में प्राकृतिक नजारे का लुत्फ भी उठा सकते हैं. 

रेलवे स्टेशन वाले इस घर के एक साइड प्लेटफॉर्म और रेलवे लाइन है. 

इसके साथ पुराने जमाने का एक रेल इंजन, दो सवारी बोगियां और एक गार्ड वाली बोगी है. 

ये प्रॉपर्टी शहर से थोड़ी दूरी पर स्थित है. काफी लोग इसे खरीदने के इच्छुक बताए जा रहे हैं. 

प्रॉपर्टी एजेंट एंड्रयू थॉमसन ने कहा- यह उन सबसे अनोखी संपत्तियों में से एक है जो आज तक मैंने देखी हैं. यह घर एस्टेट एजेंसी सेविल्स उपलब्ध करा रही है. 

(Credit: Facebook)