फ्लैट में आग, बालकनी में बच्चा! जान की बाजी लगाकर ऐसे बचाया गया मासूम, VIDEO

16 May 2024

Credit: instagram@goodnewsmovement

सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी भावुक कर देते हैं.

ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है जिसमें एक बिल्डिंग के फ्लैट में आग लगी हुई है.

इसी फ्लैट की बालकनी के कोने पर एक 6 साल का बच्चा जान बचाए खड़ा है.

रोते- कांपते बच्चे को बचाने के लिए फाइयफाइटर्स अपनी जान की बाजी लगाकर ऊपर पहुंचते हैं.

वह उसे बचाकर निकाल लेते हैं. हालांकि ये वीडियो कहां का है ये नहीं कहा जा सकता.  

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @goodnewsmovement ने शेयर किया और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.