17 Mar 2025
नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून 2024 से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर तकनीकी समस्या के कारण अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं.
19 मार्च तक स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान के माध्यम से पृथ्वी पर लौटने के लिए तैयार हैं. लेकिन अंतरिक्ष में अधिक समय तक रहने के कारण उन्हें जो राशि मिल सकती है, वह काफी चर्चा का विषय बन गई है.
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जीएस-15 संघीय सरकारी कर्मचारी हैं और इसलिए उनका वार्षिक वेतन $125,133 से $162,672 (1.08 करोड़ रुपये से 1.41 करोड़ रुपये) तक है.
हालांकि, सेवानिवृत्त नासा अंतरिक्ष यात्री कैडी कोलमैन के अनुसार, विलियम्स और विल्मोर को अंतरिक्ष में तय समय से ज्यादा रहने के लिए कोई विशेष ओवरटाइम वेतन नहीं दिया जाएगा, जो अब तक नौ महीने से अधिक हो चुका है.
कोलमैन ने कहा कि "अंतरिक्ष यात्रियों को किसी भी बिजनेस ट्रिप पर जाने वाले संघीय कर्मचारी की तरह भुगतान किया जाता है. उन्हें नियमित वेतन मिलता है, कोई ओवरटाइम नहीं, और नासा परिवहन, आवास और भोजन का ध्यान रखता है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या विलियम्स और विल्मोर ओवरटाइम दिया जाएगा, क्योंकि उनका आठ दिवसीय मिशन बहुत लंबा हो गया था, तो कोलमैन ने कहा, "प्रतिदिन आकस्मिक खर्चों के लिए कुछ छोटी राशि है, जिसे उन्हें आपको देने के लिए कानूनी रूप से बाध्य होना पड़ता है.
कोलमैन के आंकड़ों के अनुसार, विलियम्स और विल्मोर को अंतरिक्ष में 287 दिनों के प्रवास के लिए 1,148 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) की अतिरिक्त राशि मिल सकती है.