ऐसे बनती हैं कांच की चूड़ियां, जान तक जोखिम में डालते हैं कारीगर, VIDEO

ऐसे बनती हैं कांच की चूड़ियां, जान तक जोखिम में डालते हैं कारीगर, VIDEO

9 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कांच की चूड़ियां भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा है.

ऐसे में चूड़ियों पर कई गीत गाए गए लेकिन चूड़ियां बनाने के पीछे की मेहनत के बारे में कम बात की गई.

इस वीडियो को देखकर आपको समझ आएगा कि चूड़ियां बनाने वाले किस जोखिम से होकर गुजरते हैं.

सबसे पहले कांच को छोटे टुकड़ों में किया जा रहा है. उसके बाद उन टुकड़ों को छांटा जाता है और भट्टी में झोंक दिया जाता है.

फिर लोहे की सरिया में पिघले हुए कांच को फंसाकर उसे सीधा किया जाता है और पीट-पीटकर आकार दिया जाता है.

पिघले कांच को लोहे के रॉड में बांधकर चूड़ी का आकार दिया जाता है और चूड़ी का शुरुआत शेप जब बन जाता है. 

अब इसे छांटकर अलग किया जाता है और ये बिकने के लिए तैयार होती है.