इजरायल पर शनिवार को 5000 रॉकेट से हमला करने के बाद हमास के आतंकी यहां के दक्षिणी हिस्से में भी घुस आए थे.
इन्होंने आम नागरिकों की घरों में घुसकर हत्या की. बड़ी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को किडनैप करके ले गए.
अभी तक 800 से अधिक से अधिक लोगों की मौत की खबर है. जबकि 2000 से अधिक लोग घायल हैं. 100 से अधिक लोग अगवा भी हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर कई डरावने वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं. जिनमें हमास के आतंकियों की बर्बरता देखी जा सकती है.
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमास का आतंकी एक इजरायली घर में घुसता देखा जा सकता है. उसके हाथों में बंदूक दिख रही है.
आतंकी को घर में घुसता देख कुत्ता आता है, जिसे वो गोली मार देता है. फिर वो फ्रिज खोलता है. इसके बाद घर को आग के हवाले कर देता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर MarioNawfal नाम के अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने बताया कि मामला किबुत्ज किसुफिम का है.
इसी तरह के कई और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. एक मामले में हमास के आतंकी घर में घुसे. उन्होंने बुजुर्ग महिला का मर्डर कर शव की तस्वीरें उसके फेसबुक पर पोस्ट कीं.
एक और मामले में एक महिला बताती है कि वो घर की अलमारी में छिपी थी. तभी आतंकी अंदर आ गए. उन्होंने उसे घसीटकर बाहर निकाला. पड़ोसी की हत्या कर दी.