Hamas के आतंकी ने कैमरे में रिकॉर्ड की अपनी  ही 'मौत'- VIDEO

Credit- @IDF (X), File Photos

इजरायल पर रॉकेट हमले करने के बाद हमास के आतंकी उसके दक्षिणी इलाके में घुसे और लोगों की हत्या कर दी.

आतंकियों ने लोगों को घरों, दुकानों, सड़कों से लेकर पार्टी और बार तक में जाकर मारा. वो 150 से अधिक लोगों को किडनैप करके ले गए.

आतंकियों ने आम नागरिकों पर जुल्म ढहाए जाने के वीडियो भी रिकॉर्ड किए. एक वीडियो में आतंकी ने घर में घुसकर कुत्ते को गोली मारी और फिर आग लगा दी.

इसी वीडियो को बनाने वाले आतंकी ने बाद में अपनी मौत भी रिकॉर्ड कर ली. उसे इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने मौत के घाट उतारा था.

इसका वीडियो भी अब इजरायली सेना की तरफ से शेयर किया गया है. इसमें आप देख सकते हैं कि आतंकी किस तरह एक इजरायली घर में घुसते हैं.

ये यहां गोलियां चलाते हैं और इजरायलियों की तलाश करते हैं. हालांकि आतंकियों के आने से पहले ही ये परिवार यहां से भागने में कामयाब रहा.

लेकिन जब परिवार के कुत्ते ने आतंकी को रोकने की कोशिश की, तो वो कुत्ते को गोली मार देता है. अब IDF की तरफ से एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है.

इस वीडियो के शुरुआत में हमास के आतंकी इजरायल में प्रवेश करने के लिए हथियारों के साथ मोटरसाइकिल से आते दिखते हैं.

हमास के आतंकी ने ही ये वीडियो रिकॉर्ड किया है. आतंकी घर घर जाकर इजरायली नागरिकों को मारते हैं. हालांकि आंतकी को सेना गोली मार देती है.

वीडियो के कैप्शन में सेना ने लिखा है, 'ट्रिगर वॉर्निंग. रॉ फुटेज: हमास के जिहादियों के दस्ते ने निर्दोष इजरायली समुदाय पर हमला किया और हत्याएं कीं. फिल्माए गए आतंकवादी को इजरायली सुरक्षा बलों ने मार गिराया है.'