हमास ने इजरायली महिला को दी दर्दनाक मौत, Facebook पर डाला VIDEO

Credit- @HananyaNaftali (X), Mor Bayder

हमास ने इजरायल पर हमला कर 800 से अधिक लोगों की जान ले ली है. हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं. साथ ही 100 से अधिक लोग अगवा हैं.

शनिवार को हुए हमले के बाद आतंकवादी इजरायल के इलाकों में घुस गए. इन्होंने लोगों को उनके घरों और सड़कों पर बेरहमी से मारा.

आतंकवादी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को किडनैप करके भी ले गए. जिन लोगों को घरों में घुसकर मारा गया, उनमें ये बुजुर्ग महिला भी शामिल है.

इनकी पोती का रो रोकर बुरा हाल है. उसने बताया कि हमास के आतंकियों ने उसकी दादी के शरीर के टुकड़े किए फिर फेसबुक पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए. 

उसने कहा कि उसकी दादी के फोन से आतंकियों ने उनके शव की तस्वीरें क्लिक कीं. फिर उनके फेसबुक अकाउंट पर उन्हें पोस्ट कर दिया.

उसने देखा कि उसकी दादी के अकाउंट से खौफनाक तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की गई हैं. उन्हें इजरायल के दक्षिणी इलाकों में उनके घर पर मारा गया.

मोर बेडर नाम की इस लड़की का कहना है कि परिवार को दादी की मौत के बारे में सोशल मीडिया से पता चला.

बेडर ने कहा, 'एक आतंकी उनके घर आया, उन्हें मारा, उनका फोन लिया, हत्या को रिकॉर्ड किया और फिर उनके फेसबुक पर पोस्ट कर दिया.' 

वो कहती हैं, 'मेरे दिल के टुकड़े हो गए हैं.' बता दें, हमास ने इजरायल पर 50 साल में सबसे बड़ा हमला किया है. दर्जनों लोगों को अगवा कर गजा ले जाया गया है.