'आतंकी मेरे घर में घुसे और...' इजरायली महिला ने सुनाई खौफनाक कहानी- VIDEO

Credit- @IDF (X)

इजरायल पर शनिवार को हुए हमास के हमले में अभी तक 800 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 2100 लोग घायल हुए हैं.

आतंकी देश के दक्षिणी हिस्सों में घुसपैठ करने के बाद कई लोगों के घरों में घुस गए. लोगों को अगवा किया. और कई को वहीं मार दिया गया.

ऐसी ही एक महिला ने अपनी कहानी शेयर की है. उसने बताया है कि वो अपनी अलमारी में छिपी थी. तभी हमास के आतंकी घर में घुस गए.

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने उसका एक वीडियो शेयर किया है. इसमें महिला बताती है कि उसके पड़ोसी की हत्या हो गई है.

वो कहती हैं, 'उन्होंने मुझे अलमारी से बाहर निकाला, मेरे लिविंग रूम में ले गए, फिर मेरे बच्चों को भी वहीं लेकर आ गए.'

महिला ने बताया कि आतंकी कई और घरों में भी गए थे. एक अन्य मामले में पता लगा है कि आतंकियों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला को मार डाला.

एक म्यूजिकल फेस्टिवल में 260 लोगों को मार दिया. यहां से हमास के आतंकी बड़ी संख्या में महिलाओं को किडनैप करके भी ले गए.

हमास ने बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को किडनैप किया है. महिला सैनिकों को भी बंधक बनाकर गजा ले जाया गया है.

इन घटनाओं के खौफनाक वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. जिन्हें देखकर पूरी दुनिया इजरायल की सलामनी की दुआ मांग रही है.