बालों से घसीटा, फिर... इजरायली महिला सैनिक संग हमास ने क्या किया? VIDEO

Credit- OsintUpdates, Faytuks (X), File Photos

इजरायल पर हमास के हमलों के बाद पूरी दुनिया हैरान है. इजरायली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि ये महज उकसावा नहीं बल्कि जंग है. दुश्मन को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

हमास ने कुछ ही मिनट में गजा पट्टी से इजरायल पर 5000 रॉकेट दागे. जिसमें कम से कम 300 इजरायली लोगों की मौत हो गई और 1500 घायल हुए.

हमास की तरफ से एक बयान में कहा गया कि उसने इजरायल के खिलाफ नया सैन्य अभियान लॉन्च किया है. जिसे 'ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म' नाम दिया गया है.

इजरायल ने भी बाद में हमलों का जवाब दिया. जब हमास की तरफ से अचानक हमले किए गए, तभी उसके हथियारबंद आतंकियों ने इजरायल में घुसपैठ भी की.

इन्होंने यहां से दर्जनों नागरिकों को किडनैप कर लिया. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि कई लोगों को पकड़कर वहीं मार दिया गया.

इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें दिख रही महिला इजरायल की महिला सैनिक बताई जा रही है. उसके हाथ बंधे हुए हैं.

उसे कार की डिग्गी से एक आतंकी बाल पकड़कर खींचता है. फिर उसे गाड़ी में बिठाया जाता है. आतंकियों के हाथों में बंदूकें नजर आ रही हैं.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला सैनिक इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के बख्तरबंद वाहन में है. जिस पर आतंकवादियों ने कब्जा कर लिया था.

महिला की पहचान नहीं हो पाई है. उसे पकड़ने के दौरान हमास के लड़ाके नारे भी लगाते सुने जा सकते हैं. उन्होंने इसी तरह कई अन्य महिलाओं को भी किडनैप किया है.