halloween  2021
 girl looks
By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: AP 01 November 2021

हैलोवीन: भूतों की तरह क्यों सजते हैं दुनिया भर में लोग? 

halloween  2021

हैलोवीन नाम का उत्सव हर साल 31 अक्टूबर को दुनिया भर के कई देशों में मनाया जाता है. 

halloween  2021

यह त्योहार मुख्य तौर पर पश्चिमी मुल्कों में ऑल सेंट्स डे की पूर्व संध्या पर मनाया जाता है. 

halloween 2021

अमेरिका, ब्रिटेन जैसे पश्चिमी देशों के अलावा अब यह त्योहार भारत, चीन में भी मनाया जाने लगा है. 

इस मौके पर लोग भूत-प्रेत, चुड़ैल, जॉम्बीज़ या काल्पनिक डरावने किरदारों के वेश में सजते हैं, परेड निकालते हैं और पार्टियां आयोजित करते हैं. 

कई यूरोपीय देशों में मान्यता है कि ऑल सेंट्स डे (1 नवंबर) की पूर्व संध्या पर मृत लोग या आत्माएं धरती पर आती हैं. 

मान्यता है कि जो लोग इस मौके पर डरावने वेश भूषा में तैयार होते हैं, वे बुरी आत्माओं की नजर में आने से बच जाते हैं. 

halloween 2021 VIDEO

इस अवसर पर अमेरिका में लोग डरावने वेशभूषा में दूसरों के दरवाजों पर आते हैं और पैसे या खाना मांगते हैं. 

मान्यता है कि भूत-प्रत भी भिखारी के वेश में दरवाजे पर आकर खाना-पैसे मांग सकते हैं और मना करने से वे नाराज हो सकते हैं. 

हैलोवीन पर लोग कद्दू पर भूत के चेहरे की आकृति बनाकर उसमें रोशनी करते हैं. मान्यता है कि इससे अच्छी आत्माएं आकर्षित होती हैं. 


ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें