इस पौधे को बोलते हैं सुसाइड प्लांट, छूते ही होने लगती है खुदकुशी की इच्छा!

28 March 2025

एक ऐसा भी पौधा है जिसके पत्ते,फल या किसी भी हिस्से को छूते ही आपको खुदकुशी की इच्छा होने लगती है. क्योंकि यह पौधा एक बार में हजार सांपों के जहर जितना डंक मारता है.

Credit: pexels

इस पौधे का नाम है 'जिम्पई-जिम्पई'. इसके पत्ते, तने और फल पर रोएं होते हैं. इन महीन रोएं के संपर्क में आने से ये किसी जहरीले डंक की तरह चुभता है.

Credit: pexels

इसके चुभने से इतना दर्द होता है, जैसा कि एक साथ एक ही जगह हजार सांप ने काट लिया हो या एक साथ हजार जहरीली सुईयां चुभो दी गई हो. इतना ही नहीं इसके संपर्क में आने के बाद दर्द और चुभन कई सालों तक बना रह जाता है.

Credit: pexels

इससे इतनी ज्यादा परेशानी होती है कि लोग आत्महत्या तक करने के लिए विवश हो जाता हैं. जिम्पई से जुड़ी डरावनी कहानियों की कमी नहीं है.

Credit: pexels

डिस्कवरी चैनल के अनुसार एक भूतपूर्व सैनिक, सिरिल ब्रोमली द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एक पौधे पर  गिर गए थे. वह इतना चीख-चिल्ला रहे थे कि उन्हें अस्पताल के बिस्तर पर बांध दिया गया.

Credit: pexels

इसी तरह एक और सैन्य अधिकारी ने इसके पत्ते का टॉयलेट पेपर की तरह इस्तेमाल कर लिया और बाद में इतना ज्यादा परेशान हुआ कि खुद को गोली मार ली. .

Credit: pexels

वनस्पतिशास्त्री एर्नी राइडर को 1963 में चेहरे, हाथ और छाती पर इसके पत्ते सटे थे और 1965 तक वह दर्द से मुक्त नहीं हो पाए.

Credit: pexels

इस पौधे पर शोध करने वाली वनस्पतिशास्त्री मरीना हर्ले ने बताया कि जिम्पई जिम्पई को छूने पर कैसा महसूस होता है, ये बयां नहीं किया जा सकता. ऐसा लगता है कि एक ही समय में गर्म एसिड से जलाया जा रहा हो और बिजली का झटका लगा हो.

Credit: pexels

मरिना हर्ले कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलियाई वर्षावनों पर शोध कर रही थीं. वैज्ञानिक होने के नाते सुरक्षा के लिहाज से उन्होंने हाथों में वेल्डिंग ग्लव्स और बॉडी सूट पहना हुआ था. इतने के बावजूद जिम्पई जिम्पई की स्टडी करना उन्हें भारी पड़ गया.

Credit: pexels

हर्ले दर्द से बेहाल अस्पताल पहुंची तो उनका सारा शरीर लाल पड़ चुका था. वे जलन से चीख रही थीं. ये जिम्पई-जिम्पई का असर था, जिसे ठीक करने के लिए उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में स्टेरॉयड लेकर रहना पड़ा.

Credit: pexels

उन्होंने बताया कि ये पौधे मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया के वर्षावन में पाए जाते हैं. रेनफॉरेस्ट पर काम करने वालों, या लकड़ियां काटने वालों के लिए जिम्पई मौत का दूसरा नाम है.

Credit: pexels