वायरल हो रहा गुरुग्राम के ट्रैफिक जाम का वीडियो, लोग बोले- बारिश हो जाए फिर देखो...

23 July 2025

गुरुग्राम के हाइवे पर फंसी कारों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

(Photo: Instagram\@nomadic_ankit_)

इस वीडियों में सड़कें खचाखच गाड़ियों से भरी हुई हैं, चौंकाने वाली बात ये कि इतना ट्रैफिक यहां रोज लगता है.

(Photo: Instagram\@nomadic_ankit_)

दिल्ली और नोएडा से गुरुग्राम जाने वाले लोग रोज इस ट्रैफिक का सामने कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

(Photo: Instagram\@nomadic_ankit_)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर अंकित तिवारी ने शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अब फर्क नहीं पड़ता'.

(Photo: Instagram\@nomadic_ankit_)

वीडियो पर एक शख्स ने लिखा, 'चाइना कहता था क्यों हो तुम, आज हम कहते हैं तू क्या है बे.'

(Photo: Instagram\@nomadic_ankit_)

दूसरे शख्स ने लिखा, '6 लेन 3 लेन में बदल गई है.' एक और यूजर ने वीडियो देख कहा, 'थोड़ी बारिश हो जाए फिर देखो.....'

(Photo: Instagram\@nomadic_ankit_)

एक अन्य ने जवाबदेही की कमी पर सवाल उठाते हुए कहा, "समस्या यह है कि लोगों ने इसे सामान्य मान लिया है. कोई भी सरकार से शिकायत नहीं कर रहा है."

(Photo: Instagram\@nomadic_ankit_)