और खाएगा मोमो- समोसे...? डंडा लिए अनोखे जिम ट्रेनर के VIDEO वायरल

और खाएगा मोमो- समोसे...? डंडा लिए अनोखे जिम ट्रेनर के VIDEO वायरल

हाल में दिल्ली से सटे गुडगांव के एक जिम ट्रेनर के कई वीडियो वायरल हुए हैं. ये वीडियो देखकर तो अनहेल्दी रहने वालों को पसीने छूट जाएंगे.

हाल में दिल्ली से सटे गुडगांव के एक जिम ट्रेनर के कई वीडियो वायरल हुए हैं. ये वीडियो देखकर तो अनहेल्दी रहने वालों को पसीने छूट जाएंगे.

आम तौर पर जिम ट्रेनर खाने पीने में कई पाबंदियां बताते हैं लेकिन लोग इसे ठीक से फॉलो नहीं करते. लेकिन इस जिम ट्रेनर ने तो बात न मानने वालों की हालत ही खराब कर दी.

आम तौर पर जिम ट्रेनर खाने पीने में कई पाबंदियां बताते हैं लेकिन लोग इसे ठीक से फॉलो नहीं करते. लेकिन इस जिम ट्रेनर ने तो बात न मानने वालों की हालत ही खराब कर दी.

वायरल हुए कई वीडियो में वह डंडा लेकर किसी को एक्सरसाइज करा रहे हैं तो किसी को नशा करने के लिए हड़का रहे हैं.

वायरल हुए कई वीडियो में वह डंडा लेकर किसी को एक्सरसाइज करा रहे हैं तो किसी को नशा करने के लिए हड़का रहे हैं.

एक वीडियो में ये ट्रेनर 73 किलो वजन वाले शख्स से 210 किलो का वजन उठवा लेता है.

एक वीडियो में ये ट्रेनर 73 किलो वजन वाले शख्स से 210 किलो का वजन उठवा लेता है.

हर वीडियो में ये ट्रेनर इतना जोर से चिल्ला और डांट रहा कि अच्छे- अच्छे जिम फ्रीक डर जाएं. 

हर वीडियो में ये ट्रेनर इतना जोर से चिल्ला और डांट रहा कि अच्छे- अच्छे जिम फ्रीक डर जाएं. 

वीडियो में वह डंडा लिए चिल्लाकर कह रहा है- अब खाएगा चाइनीज और मोमो, समेसो? नशा करते दिख मत जाना.

वीडियो में वह डंडा लिए चिल्लाकर कह रहा है- अब खाएगा चाइनीज और मोमो, समेसो? नशा करते दिख मत जाना.

एक वीडियो में को वह जिम में आने वाले एक शख्स की पिटाई भी करता दिख रहा है.

एक वीडियो में को वह जिम में आने वाले एक शख्स की पिटाई भी करता दिख रहा है.

अब ये वीडियो वायरल हुए तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. ज्यादातर लोगों के ये तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया.

अब ये वीडियो वायरल हुए तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. ज्यादातर लोगों के ये तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया.

वहीं कई लोगों ने ये भी कहा कि- ये क्या तरीका है. जिम में डंडे खाने के पैसे नहीं देते हैं लोग. न ही किसी की डांट सुनने के लिए.

वहीं कई लोगों ने ये भी कहा कि- ये क्या तरीका है. जिम में डंडे खाने के पैसे नहीं देते हैं लोग. न ही किसी की डांट सुनने के लिए.