किचन में फ्रिज पर चढ़कर बैठा था शेर, देखते ही घरवालों के उड़े होश, Video

05 April 2025

Credit: BRIJESH DOSHI

इन दिनों गुजरात के एक गांव का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जहां एक घर में रात के सन्नाटे में दबे पांव शेर घुस आया. चलिए जानते हैं फिर क्या हुआ?

गुजरात के राजुला शहर के पास स्थित कोवाया गांव के एक घर में आधी रात को चुपचाप एक शेर घुस गया.

इसके बाद वह किचन में गया और वहां जाकर फ्रिज पर चढ़कर बैठ गया. वह किचन में इस तरह छुपकर बैठा था कि किसी को एक नजर में दिखाई न दे.

देखें वीडियो

जब घर वालों को कुछ आहट सुनाई दी तो वे जग गए. इसके बाद घर के लोग टॉर्च लेकर देखने लगे कि कहीं कोई चोर तो नहीं घुस आया है.

जब घर के लोगों ने किचन में टॉर्च की रोशनी डाली तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए.

इसके बाद किचन में फ्रिज पर बैठे शेर का घर वालों ने वीडियो बना लिया. वीडियो में शेर नीचे उतरकर चहलकदमी करते भी देखा जा सकता है.

कोवाया गांव के इस घर में फ्रिज पर बैठे शेर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.