BeFunky collage 2024 03 05T081629171

रिकॉर्ड होल्डर को कितना पैसा देता है Guiness World Record? कैसे होती है कमाई

AT SVG latest 1

Credit- guinnessworldrecords/Instagram

Screenshot 2024 03 05 081930

आपने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का नाम कई बार सुना होगा. ये एक प्राइवेट कंपनी है.

Screenshot 2024 03 05 081936

ये कनाडा के जिम पैटीसन ग्रुप का हिस्सा है. इसके ग्लोबल प्रेसिडेंट एलिस्टेयर रिचर्ड्स हैं.

Screenshot 2024 03 05 082259

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स किसी को भी रिकॉर्ड बनाने के बदले पैसा नहीं देता है.

Screenshot 2024 03 05 081854

रिपोर्ट्स के अनुसार, रिकॉर्ड बनाने के लिए इवेंट ऑर्गेनइज करने के लिए आवेदक से ही चार्ज लिया जाता है.

Screenshot 2024 03 05 081841

गिनीज की वेबसाइट के अनुसार, अगर आप एक नए रिकॉर्ड टाइटल के लिए आवेदन करना चाहते हैं (ऐसा कुछ जो हमारे डेटाबेस में नहीं है), तो £5/$5 (प्लस वैट) का नॉन रिफंडेबल एडमिनिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा.

Screenshot 2024 03 05 081824

इसके अलावा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स किताबें बेचकर, टेलीविजन लाइसेंसिंग, मर्चेंडाइज, कॉर्पोरेट कंसल्टेंसी, रिकॉर्ड वेरिफिकेशन सर्विस और स्पॉन्सरशिप से कमाई करता है.

Screenshot 2024 03 05 081732

इसके अलावा ये विभिन्न ब्रांड्स के साथ प्रमोशनल पार्टनरशिप के जरिए भी कमाई करता है.