Credit- guinnessworldrecords/Instagram
आपने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का नाम कई बार सुना होगा. ये एक प्राइवेट कंपनी है.
ये कनाडा के जिम पैटीसन ग्रुप का हिस्सा है. इसके ग्लोबल प्रेसिडेंट एलिस्टेयर रिचर्ड्स हैं.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स किसी को भी रिकॉर्ड बनाने के बदले पैसा नहीं देता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, रिकॉर्ड बनाने के लिए इवेंट ऑर्गेनइज करने के लिए आवेदक से ही चार्ज लिया जाता है.
गिनीज की वेबसाइट के अनुसार, अगर आप एक नए रिकॉर्ड टाइटल के लिए आवेदन करना चाहते हैं (ऐसा कुछ जो हमारे डेटाबेस में नहीं है), तो £5/$5 (प्लस वैट) का नॉन रिफंडेबल एडमिनिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा.
इसके अलावा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स किताबें बेचकर, टेलीविजन लाइसेंसिंग, मर्चेंडाइज, कॉर्पोरेट कंसल्टेंसी, रिकॉर्ड वेरिफिकेशन सर्विस और स्पॉन्सरशिप से कमाई करता है.
इसके अलावा ये विभिन्न ब्रांड्स के साथ प्रमोशनल पार्टनरशिप के जरिए भी कमाई करता है.