इंसान अपनी इच्छाशक्ति से किसी भी प्रकार की बाधाओं को पार कर सकता है.
Pic credit: big_z_2020 instagramअब ऐसा ही कर दिखाया है ओहियो के रहने वाले ज़ियोन क्लार्क ने.
Pic credit: big_z_2020 instagramज़ियोन ने 4.78 सेकंड में अपने दोनों हाथों के बल पर 20 मीटर की पैदल दूरी तय कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.
Video credit: guinnessworldrecords instagramबता दें कि जियोन एक दुर्लभ शारीरिक विकार (कॉडल रिग्रेशन सिंड्रोम) के साथ पैदा हुए , जिसमें शरीर के निचले हिस्से का विकास नहीं होता है.
Pic credit: big_z_2020 instagramउन्होंने अपनी विकलांगता को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया.
Pic credit: big_z_2020 instagramज़ियोन क्लार्क एक एथलीट होने के साथ-साथ आला दर्जे के मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक और उद्यमी भी हैं.
Pic credit: big_z_2020 instagramज़ियोन क्लार्क ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां, दोस्तों और अपने कोच को देते हैं.
Pic credit: big_z_2020 instagramवह फिलहाल 2024 के ओलंपिक्स के ओलम्पिक की तैयारियों में व्यस्त हैं.
Pic credit: big_z_2020 instagramज़ियोन ओलम्पिक और पैरालंपिक दोनों खेलों में भाग लेने वाले पहले अमेरिकी एथलीट बनना चाहते हैं.
Pic credit: big_z_2020 instagram