'दुल्हन सदमे में चली गई...' दूल्हे के दोस्तों का वाहियात डांस वायरल: VIDEO

Credit- viral_.bhaiya/Instagram

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शादी समारोह देखा जा सकता है.

वीडियो में दूल्हे के दोस्त ऐसा डांस करते हैं, जिससे सभी का ध्यान उनकी तरफ चला जाता है.

दोनों शख्स 'तेरा यार हूं मैं...' गाने पर डांस करते हैं. वो इस दौरान ऐसे स्टेप्स करते हैं कि लोग इसकी तुलना DID शो के ऑडिशन से कर देते हैं.

वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर viral_.bhaiya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

इसे बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने कहा, 'डांस अच्छा है लेकिन जगह गलत.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'फिर बारात उलटी चली गई.'

तीसरे यूजर का कहना है, 'वो सब ठीक है लेकिन लगता है दुल्हन सदमे में चली गई है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'लड़की सो गई.'