अमेरिका के लोवा में जॉनी माइ डैविस नाम की दुल्न 10 मिनट के अंतर में किसी की पत्नी और विधवा दोनों बन गईं.
उनके पति टोराज डैविस की अचानक ब्लड क्लॉटिंग की वजह से मौत हो गई. इनकी शादी 19 जून को हुई थी.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 'शादी शुरू होने के एक घंटे बाद टोराज का दिल पहली बार शाम 4 बजकर 35 मिनट पर धड़कना बंद हुआ.'
रिपोर्ट में कहा गया है, 'कुछ सेकंड में ही ये सब हो गया.' टोराज 48 साल के थे. कपल के बच्चे, परिवार और दोस्त सब इस घटना के गवाह बने हैं.
शादी वाले दिन ही जॉनी की दादी का जन्मदिन भी था. जॉनी के साथ काम करने वाली मॉनिका ने कहा, 'ये टोराज के जीवन का सबसे खुशी का दिन था.'
उन्होंने कहा, 'मैं बस उसके चेहरे पर हंसी देख सकती थी और ये देख सकती थी कि वो कितना खुश था. ये उसके लिए बड़ा दिन था.'
अब जॉनी और उनके बच्चों के लिए डोनेशन लिया जा रहा है. ताकि पति टोराज की मौत के बाद जॉनी सबका ध्यान रख सकें.
शादी में शामिल हुए जेवेल रॉबरसन का कहना है, '10 मिनट के अंतराल में वो शादीशुदा भी हो गई और विधवा भी.'
टोराज की शादी में शामिल हुईं उनकी दोस्त और नर्स टोंगा जोस ने कहा कि कुछ मेडिकल इमरजेंसी ऐसी होती हैं, जिनसे बचाव नहीं किया जा सकता.