Credit- Instagram/sambalpuria_ame_
भारत में शादियां किसी बड़े उत्सव की तरह की जाती हैं. जिसमें लोग खूब नाचते हैं, गाते हैं.
कई दिनों पहले से ही घर में तमाम रस्में होनी शुरू हो जाती हैं. आजकल दूल्हा दुल्हन भी खुशी जाहिर करने में परहेज नहीं करते.
एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक दूल्हे को शादी की खुशी मनाते हुए देखा जा सकता है.
दूल्हा सड़क पर लेट लेटकर नाच रहा है. वहां कीचड़ भी पड़ा हुआ था, जो उसकी शेरवानी पर लग गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो ओडिशा का है. इसमें दिख रहे दूल्हे का नाम राजा है. उसने शेरवानी पहनी हुई है.
जब दूल्हा खुशी में झूमते हुए इस तरह का डांस करता है, तब उसके आसपास मौजूद दोस्त और रिश्तेदार उसे देख रहे होते हैं.
दूल्हे ने चश्मा भी लगाया हुआ है. एक शख्स उसके पीछे छाता लेकर नाच रहा है. कुछ बच्चे भी ढोल पर थिरकते दिखते हैं.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर sambalpuria_ame_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अभी तक 10.3 मिलियन लोगों ने देख लिया है.
जबकि वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग वीडियो पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.