14 Apr 2025
Credit:Pexel
नौकरी छोड़ने के कई वजह हो सकती है, जैसे-बुरा बॉस, ओवरटाइम, स्ट्रेस या बेहतर मौके की तलाश, लेकिन एक शख्स ने Reddit पर ऐसा कारण बताया कि लोग हैरान रह गए.
Credit: Pexel
उसके मुताबिक, उसकी फैक्ट्री में नया जॉइन किया एक लड़का महज एक पिंपल के चलते नौकरी छोड़कर चला गया!
Credit: Pexel
Reddit पर शख्स ने लिखा कि वह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम करता है, जहां मशीनों की सफाई के लिए थोड़ा बहुत एथेनॉल इस्तेमाल होता है.
Credit: Pexel
एक महीने की ट्रेनिंग के बाद उस लड़के ने एक सुबह टेक्स्ट भेजा कि उसे 'हेल्थ इशू' हो गया है और वह अब काम नहीं कर सकता.
Credit: Pexel
जब टेक्स्ट पढ़ा तो उसमें लिखा था कि माथे पर पिंपल निकल आया है, जो पहले कभी नहीं हुआ। इसलिए ये केमिकल्स की वजह से हुआ होगा. अब मैं यहां और काम नहीं कर सकता.
Credit: Pexel
शख्स ने बताया कि शुरुआत में उसे लगा कि कुछ गंभीर बात है, लेकिन बाद में लड़के ने उसका नंबर और ऑफिस दोनों ब्लॉक कर दिए.
Credit: Pexel
HR को तीन दिन बाद उसके घर भेजना पड़ा, तब जाकर पता चला कि 'हेल्थ इशू' असल में एक पिंपल था. पोस्ट करने वाले ने यह भी लिखा कि सच कहूं तो उसकी स्किन वाकई बहुत ग्लो करती थी। शायद उसे कभी पिंपल हुए ही नहीं!.
Credit: Pexel
अब इस पोस्ट के बाद लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. किसी का कहना है कि भाई, ये तो स्किनकेयर के लिए नौकरी छोड़ गया! वहीं हेल्थ से समझौता नहीं, नौकरी तो आती जाती रहेगी.
Credit: Pexel