अमेरिका में भी मिलते हैं गोलगप्पे! एक प्लेट की रेट भी जान लीजिए...

11 July 2025

गोलगप्पा भारत का लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है. देश के किसी भी कोने में ये आसानी से उपलब्ध है. 

Credit:  Pexels

ये भारतीय स्ट्रीट फूड अब अमेरिका में भी काफी पॉपुलर हो रहा है. ऐसे में जानते हैं वहां पानी-पूरी की एक प्लेट की कीमत क्या है?

Credit:  Pexels

अमेरिका के कई शहरों में गोलगप्पे के कियोस्क देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा ये कुछ रेस्टोरेंट और स्टोर्स पर भी उपलब्ध होते हैं.

Credit:  Pexels

अमेरिका में बिकने वाले गोलगप्पे को लेकर वहां रहने वाले कई इंडियन ने इस पर रील बनाकर एक प्लेट की कीमत भी शेयर की है.

Credit:  Pexels

सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट और अलग-अलग रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में एक गोलगप्पे की प्लेट की कीमत 7 से 10 डॉलर होती है. इसमें 6 से 8 गोलगप्पे मिलते हैं.

Credit:  Pexels

इस तरह एक प्लेट गोलगप्पे की कीमत अमेरिका में 600 से 800 रुपये तक होती है.

Credit:  Pexels

इसके अलावा स्टोर्स पर पानी पूरी पैक भी मिलता है. एक पैकेट में 50 गोलगप्पे और इसका मसाला होता है. इसकी कीमत 5 डॉलर होती है.

Credit:  Pexels

इस तरह स्टोर से रेडी टू इट गोलगप्पे का पैकेट खरीदने पर आपको करीब 400 रुपये  खर्च करने पड़ेंगे.

Credit:  Pexels