पाकिस्तान की सिंधु नदी में 800000 करोड़ का सोना? रिपोर्ट में दावा, क्या मालामाल हो जाएगा पाक?

29 April 2025

पाकिस्तान के हिससे में आने वाली सिंधु नदी पड़ोसी देश के लिए खजाना हो सकती है.

Credit: Getty

अक्सर कहा जाता है कि पाकिस्तान में जो सिंधु नदी बह रही है, उसके नीचे सोना है. अब यह सच साबित हो सकता है.

Credit: Reuters

पाकिस्तान (Pakistan) की सिंधु नदी (Indus River) में 80,000 करोड़ रुपये का गोल्ड होने का अनुमान लगाया गया है.

Credit: Getty Images

यह जानकारी 3 मार्च, सोमवार को Dawn News की रिपोर्ट में सामने आई है.

Credit: Getty Images

हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने एक सर्वे किया था, उसमें सामने आया कि पंजाब प्रांत के अटक जिले में यह सोना पाया जा सकता है.

Credit: Pixabay

इस खनन परियोजना का नेतृत्व पाकिस्तान की सरकारी इंजीनियरिंग सेवा कंपनी, नेशनल इंजीनियरिंग सर्विसेज पाकिस्तान (NESPAK) और पंजाब का माइन एंड मिनरल्स विभाग करेगा.

Credit: Pixabay

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की सिंधु नदी में बहकर आने वाले सोने को प्लेसर गोल्ड कहा जाता है. यह पाकिस्तान के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्रों से बहकर आया है.

इस खोज से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है.