'वेलकम टू पाताल लोक...' ऐसा पुल कि दिखते ही डर जाते हैं लोग, यहां देखें VIDEO

Credit- Instagram/sachkadwahai

दुनिया में बहुत सी ऐसी जगह हैं, जो दिखने में बेहद अद्भुत हैं. कई बार तो उन्हें देखने के बाद यकीन करना मुश्किल होता है कि क्या ऐसा असल में है.

कुछ ऐसा ही एक पुल है. जिसे देखने के बाद लोग काफी डर जाते हैं. इसके नीचे देखने पर केवल खाई नजर आती है.

ये एक रेलवे पुल है. जो म्यामांर में स्थित है. इसका नाम गोटेक वियाडक्ट (Gokteik Viaduct) है.

ऐसा कहा जाता है कि पुल को सदियों पहले बनाया गया था. जो इंजीनियरिंग का ऐसा कारनामा है, जो आज भी लोगों की धड़कनें बढ़ा देता है.

वैसे तो इससे जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. लेकिन हालिया वीडियो काफी वायरल है.

इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर  sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

लोग वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं. वो इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'एक गलती और वेलकम टू पाताल लोग.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'रिपेयर कर दें, इससे पहले कि ये गिर जाए.

तीसरा यूजर कहता है, 'मैं पहाड़ चलकर चला जाऊंगा.' चौथे यूजर का कहना है, 'वहां से गिरे तो नीचे नहीं सीधा ऊपर.'