main pic one

बाल पकड़े, गोल-गोल घुमाया, नहीं देखी होगी लड़कियों की ऐसी फाइट: VIDEO

AT SVG latest 1

Credit- @gharkekalesh/X

pexels photo 359757 2

सोशल मीडिया पर दो लड़कियों की लड़ाई का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दोनों एक दूसरे को खूब पीटती हैं.

vlcsnap 2023 10 23 09h28m35s810

इस दौरान दोनों लड़कियां एक दूसरे के बाल पकड़कर खींचती हैं. तो कभी लात घूंसे मारती हैं.

सफेद टॉप वाली लड़की सामने मौजूद कम वजन वाली लड़की के बाल पकड़कर उसे गोल गोल घुमा देती है.

SaHBee6rBiDNtS_o

SaHBee6rBiDNtS_o

pexels photo 369376

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

pexels photo 1458283

वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. इसे अभी तक 3.61 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है.

pexels photo 4549408

वीडियो को तीन हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. साथ ही लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

vlcsnap 2023 10 23 09h28m34s966

एक यूजर ने कहा, 'पतली वाली को तो शक्तिमान बना दिया.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'लट्टू बना दिया भाई.'