इस लड़की की है दुनिया में सबसे लंबी टांगें
अमेरिका में रहने वाली मैकी क्यूरिन ने गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है.
6 फीट 10 इंच लंबी मैकी टैक्सास में रहती हैं और अपनी लंबी टांगों के चलते रिकॉर्ड बना चुकी हैं.
मैकी क्यूरिन का दाहिना पैर 134.3 सेमी लंबा और बायां पैर 135.3 सेमी लंबा है.
मैकी क्यूरिन ने रूस की एकातेरिना लिसिना के रिकॉर्ड को तोड़ कर ये उपलब्धि हासिल की.
मैकी अपने पूरे परिवार में सबसे लंबी हैं. उन्हें अपनी टांगों के चलते दिक्कतें भी होती हैं.
हालांकि मैकी को अपने शरीर पर गर्व है. मैकी ने कहा कि उनका रिकॉर्ड सभी लंबी महिलाओं को प्रेरित करेगा.
मैकी ने कहा कि किसी को भी अपने असामान्य शरीर के चलते परेशान नहीं होना चाहिए.
अपनी बेटी के इस रिकॉर्ड पर मैकी की मां ने कहा कि मुझे एहसास हुआ कि वह अन्य बच्चों की तुलना से काफी ज्यादा लंबी थी
मैकी की मां ने बताया जब उनकी बेटी लगभग डेढ़ साल की थी, तभी उसकी लंबाई 2 फीट 11 इंच की थी.
और ट्रेंडिंग खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
क्या आप जानते हैं आपका वजन दूसरे देशों में अलग हो सकता है
लंदन नहीं, मुंबई है ज्यादा सुरक्षित शहर... कंटेंट क्रिएटर का वीडियो वायरल
दुनिया के किस देश ने जीता है सबसे ज्यादा बार मिस यूनिवर्स का ताज? भारत का कितना है नंबर?
हॉरर मूवी में पियानो ही क्यों बजता है... ढोलक, तबला क्यों नहीं?