बीते दिनों मेट्रो में डांस से लेकर कलाबाजी और यहां तक कि हेयर स्ट्रेट करने के वीडियो भी वायरल हुए.
अब ताजा वीडियो एक बस के अंदर का है जिसमें एक लड़की ने जो किया उससे लोग हैरान रह गए.
दरअसल ये लड़की चलती बस में फोन पर बात करते हुए अपने पैरों को वैक्स कर रही थी.
लड़की जितने आराम से वैक्स कर रही है ऐसा लग रहा है जैसे कि वह अपने घर में बैठी है.
वहीं चुपके से किसी ने लड़की का वीडियो बना लिया तो ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ये वीडियो कोलंबिया के बोगोटा का है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @aquilovisteprimero पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है.
वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- लोग फेमस होने के लिए कुछ भी करते हैं.