17 June 2024
Credit: instagramaisha_nishad_1
लोग रील के चक्कर में कुछ भी करने लगे हैं. कोई पब्लिक प्लेस पर नाच गा रहा है तो कोई बेवकूफियां कर रहा है.
हाल में एक लड़की का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ. ये सड़क पर चलते-चलते कुछ ऐसा करने लगी कि लोग हैरान हो गए.
लड़की अचानक गाना गाकर नाचने लगी. वह गाना गा रही है- अपने लवर को धोखा दो, मुझे भी डार्लिंग मौका दो.
उसे अचानक नाचता देखकर आसपास लोग भौंचक्के हो जाते हैं लेकिन वह नाचती जाती है.
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.
कई लोग रील के नाम पर बेवकूफियां बंद कराने को कह रहे हैं.
किसी और ने लिखा- जो भी हो, रील के शौकीनों को किसी बात से फर्क नहीं पड़ता.