'दिमाग हिल गया...' लड़की ने बनाई 3D रंगोली, आंखों को होगा धोखा- VIDEO

Credit- diyasrangoli/Instagram

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की को 3डी रंगोली बनाते देखा जा सकता है.

इस आर्टिस्ट ने 3डी रंगोली बनाई है. जो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.

रंगोली को इस तरह बनाया गया है कि लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा. समझने के लिए वीडियो को ध्यान से देखने की जरूरत पड़ रही है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की पायदान के ऊपर चढ़ती है. इसके बाद वो एक कुर्सी लेकर आती है.

बाद में पायदान के आगे बैठकर हाथ फेरती है और चारों तरफ रंग फैल जाते हैं. बाद में वो एक कुर्सी लेकर आती है.

इसके बाद वो कुर्सी रखती है. उसके ऊपर वाइपर फेर देती है. जिससे फिर से चारों ओर रंग फैल जाता है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर diyasrangoli नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.