30 लाख खर्च कर लड़की हुई ऐसी, सालाना कमाई 1 करोड़ से ज्यादा!
By Aajtak.in
Credit: Maddison Fox
'महंगा' मेकओवर
एक लड़की ने 30 लाख रुपए खर्च कर स्टाइलिश मेकओवर करवाया है.
ब्रिटेन की मेडिसन फॉक्स ने 'रियल लाइफ बॉर्बी' बनने के लिए करवाई लाखों रुपए की सर्जरी.
कोरोना महामारी के दौरान मेडिसन की जॉब चली गई, घर गंवाने की भी आ गई थी नौबत.
इसके बाद मेडिसन ने लाखों रुपए खर्च कर बॉडी ट्रांसफॉमेशन किया.
कोरोना महामारी के दौरान वह
जै
सी दिखती थीं, ट्रांसफॉमेशन के बाद उनकी रूप-रंगत पूरी तरह बदल गई.
मेडिसन ने सर्जरी से पहले का फोटो शेयर किया था, इसमें वह बिना मेकअप के दिख रही हैं.
नए लुक की वजह से सालाना 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही हैं.
मेडिसन ने कहा- मैं 2020 से पहले काफी बोरिंग जॉब कर रही थी, लेकिन मैं हमेशा से कुछ अलग करना चाहती थी.
जब मेडिसन एडल्ट इंडस्ट्री में उतरीं तो साल के अंत में उन्हें 'बेस्ट न्यूकमर' के अवॉर्ड से नवाजा गया.
ये भी देखें
जंग हुई तो पहनूंगी ये ड्रेसेस! पाकिस्तान इंफ्लुएंसर की Reel वायरल, करनी पड़ी डिलीट
फ्लाइट से उतरने के लिए यात्री को मिले ढाई लाख रुपये, वजह बड़ी अजीब है!
क्यों फ्लाइट टेक-ऑफ और लैंडिंग के वक्त लाइट्स धीमी कर दी जाती हैं?
क्यों खास है ये व्हिस्की, जिसके एक शॉट की प्राइस है 2.5 लाख रुपये!