30 लाख खर्च कर लड़की हुई ऐसी, सालाना कमाई 1 करोड़ से ज्यादा!
By Aajtak.in
Credit: Maddison Fox
'महंगा' मेकओवर
एक लड़की ने 30 लाख रुपए खर्च कर स्टाइलिश मेकओवर करवाया है.
ब्रिटेन की मेडिसन फॉक्स ने 'रियल लाइफ बॉर्बी' बनने के लिए करवाई लाखों रुपए की सर्जरी.
कोरोना महामारी के दौरान मेडिसन की जॉब चली गई, घर गंवाने की भी आ गई थी नौबत.
इसके बाद मेडिसन ने लाखों रुपए खर्च कर बॉडी ट्रांसफॉमेशन किया.
कोरोना महामारी के दौरान वह
जै
सी दिखती थीं, ट्रांसफॉमेशन के बाद उनकी रूप-रंगत पूरी तरह बदल गई.
मेडिसन ने सर्जरी से पहले का फोटो शेयर किया था, इसमें वह बिना मेकअप के दिख रही हैं.
नए लुक की वजह से सालाना 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही हैं.
मेडिसन ने कहा- मैं 2020 से पहले काफी बोरिंग जॉब कर रही थी, लेकिन मैं हमेशा से कुछ अलग करना चाहती थी.
जब मेडिसन एडल्ट इंडस्ट्री में उतरीं तो साल के अंत में उन्हें 'बेस्ट न्यूकमर' के अवॉर्ड से नवाजा गया.
ये भी देखें
दुनिया के किस देश ने जीता है सबसे ज्यादा बार मिस यूनिवर्स का ताज? भारत का कितना है नंबर?
तस्वीर के बीच छिपा है अंगूर, 10 सेकंड में खोजने का चैलेंज
क्या सच में नागिन आंखों में कातिल की तस्वीर कैद कर लेती है?
White-collar job और Blue-collar jobs क्या होती हैं?