फ्रिज खोलते ही 4 साल की बच्ची की मौत- VIDEO

Credit- X (Social Media)

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक 4 साल की बच्ची की मौत होते देखी गई.

दिल दहला देने वाला ये वीडियो तेलंगाना के निजामाबाद के नंदीपेट का है. घटना के वक्त बच्ची सुपरमार्केट गई थी.

मौत के पीछे का कारण करंट लगना बताया जा रहा है. ये बच्ची चॉकलेट लेने के लिए फ्रिज खोल रही थी, तभी उसे करंट लग गया.

इसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने पति के साथ मार्केट गई थी. 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची के पिता एक फ्रिज से सामान निकाल रहे हैं. जबकि उनकी बेटी बगल वाले फ्रिज को खेलने लगती है.

तभी उसे करंट लगता है और वो फ्रिज से चिपक जाती है. उसके पिता राजशेखर उसे पीछे की तरफ खींचते हैं, तब तक उसकी मौत हो गई थी. 

घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया. बच्ची के पिता उसे वहां से गोद में लेकर चले जाते हैं.

वो बच्ची को लेकर बाहर की तरफ भागे. उसे बाद में मेडिकल मदद दी गई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

सुपरमार्केट में फ्रिज होना और सामान निकालना आम बात है. लेकिन अब इस हादसे ने लोगों को चिंता में डाल दिया है.