Credit- X/@gharkekalesh
सोशल मीडिया के इस जमाने में लोग रील बनाने के लिए अपनी जान भी खतरे में डाल देते हैं. मतलब केवल लाइक, व्यूज और कमेंट बटोरने से होता है.
लेकिन परेशानी की बात तब और हो जाती है, जब एक इंसान की रील के चक्कर में अन्य लोगों की जान पर भी खतरा मंडराता है.
जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखने को मिला. ये लड़की बीच सड़क पर डांस करते हुए रील बना रही थी. उसके कारण एक्सिडेंट होते-होते बचा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की के पीछे से आ रहीं दो बाइक में से एक गिर जाती है. जबकि दूसरा शख्स अपने बच्चे के साथ था.
इतना होने के बावजूद भी लड़की डांस करना जारी रखती है. पीछे मौजूद दोनों बाइक सवार उसके रुकने का इंतजार कर रहे होते हैं, ताकि वहां से जा सकें.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 5.95 लाख लोगों ने देख लिया है.
PTnUw1EQPGPUnpYX
PTnUw1EQPGPUnpYX
वीडियो को 3.6 हजार लोगों ने लाइक किया. सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'अब सोचिए. क्या हमें वाकई में सस्ते इंटरनेट की जरूरत है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'नौटंकी रुकनी नहीं चाहिए.'
हालांकि कुछ यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि वीडियो में जो दिख रहा है, वो प्री प्लैंड है. लोग लड़की की इस हरकत पर खूब गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.