vlcsnap 2024 07 16 09h39m56s533

डांस का ऐसा जुनून, करा दिया एक्सिडेंट, मगर रुकी नहीं लड़की- VIDEO वायरल

AT SVG latest 1

Credit- X/@gharkekalesh

vlcsnap 2024 07 16 09h39m46s185

सोशल मीडिया के इस जमाने में लोग रील बनाने के लिए अपनी जान भी खतरे में डाल देते हैं. मतलब केवल लाइक, व्यूज और कमेंट बटोरने से होता है.

vlcsnap 2024 07 16 09h39m46s684

लेकिन परेशानी की बात तब और हो जाती है, जब एक इंसान की रील के चक्कर में अन्य लोगों की जान पर भी खतरा मंडराता है.

vlcsnap 2024 07 16 09h39m48s124

जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखने को मिला. ये लड़की बीच सड़क पर डांस करते हुए रील बना रही थी. उसके कारण एक्सिडेंट होते-होते बचा है.

vlcsnap 2024 07 16 09h39m51s061

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की के पीछे से आ रहीं दो बाइक में से एक गिर जाती है. जबकि दूसरा शख्स अपने बच्चे के साथ था.

vlcsnap 2024 07 16 09h39m58s531

इतना होने के बावजूद भी लड़की डांस करना जारी रखती है. पीछे मौजूद दोनों बाइक सवार उसके रुकने का इंतजार कर रहे होते हैं, ताकि वहां से जा सकें.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 5.95 लाख लोगों ने देख लिया है.

PTnUw1EQPGPUnpYX

PTnUw1EQPGPUnpYX

vlcsnap 2024 07 16 09h39m59s344

वीडियो को 3.6 हजार लोगों ने लाइक किया. सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

vlcsnap 2024 07 16 09h39m48s124

एक यूजर ने लिखा, 'अब सोचिए. क्या हमें वाकई में सस्ते इंटरनेट की जरूरत है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'नौटंकी रुकनी नहीं चाहिए.'

vlcsnap 2024 07 16 09h39m46s354

हालांकि कुछ यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि वीडियो में जो दिख रहा है, वो प्री प्लैंड है. लोग लड़की की इस हरकत पर खूब गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.