Credit- Instagram/seemakanojiya87
सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट्स बटोरने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं. उनके कारण तमाम लोगों को दिक्कतें भी आती हैं.
एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की को रेलवे स्टेशन पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.
इस दौरान आसपास मौजूद अन्य लोगों को भी दिक्कत होती है. एक महिला तो इतनी परेशान हो जाती है कि वो लड़की से ही भिड़ जाती है.
लेकिन लड़की डांस करना बंद नहीं करती. वहीं यात्री महिला के अलावा वहां दिख रहे बाकी लोग भी गुस्से में नजर आ रहे हैं.
हालांकि वीडियो में दिख रही महिला यात्री स्क्रिप्ट के तहत डांस कर रही लड़की से भिड़ती है, या वाकई में, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर seemakanojiya87 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. ये डांस करने वाली लड़की का ही अकाउंट है.
वो इसी तरह पब्लिक प्लेस पर डांस करके फेमस हुई. ऐसे ही कई वीडियो वो पहले भी शेयर कर चुकी है. जिन पर लोग काफी गुस्सा जाहिर करते हैं.
लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'पागलपन है ये कोई मेहनत नहीं. बच गई वो लड़की.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'फिर स्टेशन पर रील बना रही हो.' तीसरे यूजर का कहना है, 'इसकी तो शिकायत कर देनी चाहिए.'