VIDEO देखकर खाना बना रही थी महिला, किचन में लगी आग!

By Aajtak.in

क्रेडिट: गेटी/ सभी फोटो प्रतीकात्‍मक 

'कॉपी' करना पड़ा भारी

चीन में महिला फूड इंफ्लूएंसर का वीडियो देखकर बना रही थी रेसिपी. पर, एक गलती पड़ी भारी.

महिला ने कहा- अंडे-कस्‍टर्ड के साथ माइक्रोवेब में नूडल्‍स बना रही थी. इसी दौरान रसोई में लगी आग.

बीजिंग की महिला चुआंग क्‍यू का दावा -जब मैंने रेसिपी का वीडियो देखा तो यह बहुत आसान लगा.

रेसिपी के बारे में जो कुछ वीडियो में बताया गया, उसका चरणबद्ध तरीके से पालन किया.

उन्‍हें उम्‍मीद थी कि रेसिपी वैसी ही बनेगी, जैसा दिखा था. पर, माइक्रोवेब गर्म हो गया.

चुआंग कुछ देर में लौटीं तो माइक्रोवेब के अंदर से आग-धुआं निकल रहा था. तुरंत माइक्रोवेब को बंद किया.

चुआंग ने अपनी आपबीती ऑनलाइन शेयर की. कहा- मुझे उम्‍मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ होगा.

उन्‍होंने कहा कि वीडियो देख रेसिपी बनाने का है पछतावा. पूरे घर में भी लग सकती थी आग.

चीन में सामने आई इस घटना के वीडियो को एक वेबसाइट पर 8 लाख से ज्‍यादा यूजर देख चुके हैं.